दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों एवं एक अन्य अभियुक्त को 351 अंग्रेजी शराब की पेटिओं सहित किया गिरफ्तार
संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन पुलिस अधीक्षक इराज राजा जालौन के आदेशानुसार थाना कैलिया पुलिस व एसओजी एवं सर्विलेंस टीम की संयुक्त सक्रियता के चलते थाना क्षेत्र में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति तलाश वांछित वाहन चोर नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों सुरागरसी. पतारसी के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना कैलिया क़े सलेेेया पुल के पास से 03 अभियुक्तों को एक ट्रक व हुंणडई वरना कार भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ हिरासत में लिया गया शराब बिक्री के प्रपत्र व गाड़ी के प्रपत्र उपलब्ध ना होने के कारण थाना कैलिया के अंतर्गत धारा 60 /63 /72 आबकारी अधिनियम व 207 एमबी एक्ट मैसेज का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई और अभियुक्तों के पास से 01 351 पेटी अंग्रेजी शराब पंजाब निर्मित एम -डी नंबर 1 ( 51 पेटी बोतल 150 पेटी हाफ एवं 150 पेटी क्वार्टर जिसकी अनुमानित कीमत 60 लाख रूपये ) 02, 01 अशोक लीलैंड डीसीएम नंबर p b -65 a z 95 अट्ठारह अनुमानित कीमत करीब 3,35 लाख रुपया 03 -01 काले रंग की हुंणडई वरना गाड़ी बिना नंबर अनुमानित कीमत करीब 15, 5 लाख रुपए यानी कुल अनुमानित कीमत शराब डीसीएम वरना गाड़ी सहित 65 लाख रूपये पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया हम लोग कई वर्षों से पंजाब प्रांत से अवैध शराब की तस्करी करके शराब केा प्रतिबंधित राज्यों बिहार गुजरात आदि में दलालों के माध्यम से अन्य कबाड़े में छुपाकर तस्करी करते हैं अभी कुछ दिन पूर्व में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शराब तस्करी में हमारी 02 गाड़ी पकड़ी जा चुकी है जिसमें राजीव संधू वांछित चल रहा है गिरफ्तार अभियुक्त इस प्रकार है राजीव सिंह संधू पुत्र चेतन सिंह संधू निवासी फ्लैट नंबर 4 नंबर 20 गार्डन विला रायल सिटी पटियाला जनपद मोहाली पंजाव 02 - सतीश कुमार पुत्र स्वर्गीय वीरभान निवासी 6/60 शिवाजी नगर गुड़गांव हरियाणा 03- डीसीएम चालक मोहन सिंह पुत्र शंकर सिंह एस्कॉर्ट ऑफिस के पास ग्राम रिवोंन थाना सप्रोन जनपद सोलन हिमाचल प्रदेश गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक थाना केलिया मय टीम एवं एसओजी प्रभारी निरीक्षकमय टीम व सर्विलेंस मय टीम
What's Your Reaction?