सीता हरण की लीला का मंचन देख श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
संवाददाता केके श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन समीपस्थ नगर पंचायत कोटरा में थाने के समीप श्री सिंह वाहिनी भवानी मैया के स्थान पर मंदिर के महंत पूज्य श्री श्री 1008 श्री दीवान भगत जी के सानिध्य में विशाल 9कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है 11 दिवसीय महायज्ञ के सातवें दिवस भगवान श्री राम की आदर्श लीला बुंदेलखंड के महान कलाकारों के द्वारा की जा रही है आज लीला में सीता हरण का मंचन किया गया जिसमें राम की भूमिका है सुनील कुडरी लक्ष्मण की भूमिका में बुंदेलखंड के माने हुए लक्ष्मण अभिनेता पंडित श्री कमलेश कुमार शुक्ला जी अटल महाराज भेडी वाले उरई विदूषक आनंद बरोदा सीताराम आचार्य जी सैदनगर रावण का अभिनय कोटरा नगर के ही प्रतिष्ठित प्रहलाद सिंह यादव जी आचार्य जी सरस्वती ज्ञान मंदिर कोटरा प्रधानाचार्य जी व्यास गद्दी पर बुंदेलखंड क्षेत्र के सुप्रसिद्ध भागवताचार्य शास्त्री पंडित श्री कृष्ण बिहारी तिवारी भरसूड़ा वाले कोटरा
ढोलक पर पवन सेरसा कैंगो पर वकील धुरत ने साथ दिया
मंच का संचालन नगर के वरिष्ठ समाजसेवी समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह और बबलू यादव जी ने किया मंदिर के महंत पूज्य श्री दीवान जी भगत जी ने पत्रकार वार्ता में बताया यह यज्ञ विगत 20 वर्षों से चल रहा है और हर सोमवार को देवी जी के स्थान पर विशाल देवी जी का दरबार लगता है जिसमें हजारों भक्तों देश के कोने-कोने से आते हैं माता रानी के दर्शन करके उनके शंकर दूर होते हैं हर सोमवार को हजारों लोगों का भंडारा व कन्या भोजन निरंतर चलता रहता है पूज्य भगत जी ने बताया कि हर वर्ष यज्ञ के दौरान कन्याओं के विवाह का विधिवत तरीके से आयोजन किया जाता है जिसका पूर्वक खर्च मय दान दहेज भोजन पानी से लेकर व्यवस्था मंदिर प्रबंधन की तरफ से की जाती है इस वर्ष भी 20 जून को 21 कन्याओं का विवाह क्षेत्र का विशाल भंडारा रखा गया है सभी भक्तजन सादर आमंत्रित हैं रामलीला में मुख्य रूप से राम अभिनेता अरुण कुमार द्विवेदी लक्ष्मण अभिनेता पीयूष कुमार स्वामी लाला राम केवट संगीताचार्य भगवानदास विद्यार्थी अमित महाराज समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष रमन राज सोनकर प्रिंस गौर कपिल वर्मा बुंदेलखंड इंटर कॉलेज गुलाब सिंह परिहार अध्यापक रामू सैनी मनीष प्रजापति सनी शर्मा जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे
What's Your Reaction?