विकास प्राधिकरण उरई में चला बिल्डोजर ध्वस्त्तीकरण की, की गई कार्यवाही
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन विकास प्राधिकरण उरई के सचिव/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार एवं नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में प्राधिकरण के अभियंता प्रमोद पटेरिया एवं सुधीर सिंह विजय कुमार द्वारा कोच रोड पावर हाउस के समीप एवं शीतला माता मंदिर के निकट रोशन व रंगेश पुत्र संतोष कुमार एवं सचिन महेश्वरी द्वारा अनधिकृत रूप से किए गए विकास कार्य को विकास प्राधिकरण के द्वारा ध्वस्ती करण की कार्रवाई की गई तथा किए गए विकास कार्य को ध्वस्त कर दिया गया है इन पर पूर्व में कारण बताओं नोटिस की कार्रवाई की गई थी जिनका संतोष जनक जवाब न प्राप्त होने पर इनके विरुद्ध ध्वस्ती करण के आदेश पारित किए गए थे जिसको समय अंतर्गत निर्माण करता द्वारा विकास कार्य न हटने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। वही कोच रोड पावर हाउस के समीप लगभग गाटा संख्या 334 क्षेत्रफल लगभग १.५ एकड़ भूमि एवं शीतला माता मंदिर के निकट गाटा संख्या लगभग 1 एकड़ भूमि पर श्री रोशन व रंगेश पुत्र संतोष कुमार एवं सचिन महेश्वरी द्वारा अनधिकृत रूप से किए गए विकास कार्य को विकास प्राधिकरण के द्वारा ध्वस्ती करण की कार्रवाई की गई तथा किए गए विकास कार्य को ध्वस्त कर दिया गया है इन पर पूर्व में कारण बताओं नोटिस की कार्रवाई की गई थी जिनका संतोष जनक जवाब न प्राप्त होने पर इनके विरुद्ध ध्वस्ती करण के आदेश पारित किए गए थे जिसको समय अंतर्गत निर्माण करता द्वारा विकास कार्य न हटने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत उपरोक्त कारवाइयां निरंतर की जाएंगे तथा बिना स्वीकृत मानचित्र निर्माण अथवा विकास कर पर रोक लगाई जाएगी निर्माण का सघनता से चेक किया जा रहा है उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा
What's Your Reaction?