सर्वाधिक अंक प्राप्त करने छात्र-छात्राओं को किया गया पुरुस्कृत
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन)। सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज बघौरा उरई के परिसर में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अधिकारी राजकुमार पंडित द्वारा सम्मानित किया गया। एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रप्रकाश वर्मा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अतिथि के रूप में रमेशचंद वर्मा पूर्व प्रधानाचार्य जीआईसी उरई, जितेंद्र राजपूत प्रधानाचार्य जीआईसी उरई इसके अलावा विद्यालय के चेयरमैन जगतसिंह यादव, प्रधानाचार्य कमलेश सिंह एवं शिवेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।
हाईस्कूल में उत्कृष्ट दीपांशी सिंह सेंगर 98 प्रतिशत, इशिका 97.8 प्रतिशत, चाहत पटेल 97.6 प्रतिशत, अंकित प्रजापति 95.6 प्रतिशत, निशा यादव 95.5 प्रतिशत हाईस्कूल में अंक प्राप्त किये जबकि कि इंटर की परीक्षा में प्रतिज्ञा कुशवाहा 96.4 प्रतिशत तथा राधिका विश्वकर्मा 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप स्थान प्राप्त कर कालेज व जनपद का गौरव बढ़ाने का काम कर दिखाया।इस दौरान कालेज के चेयरमैन द्वारा सभी मेधावियों को एक-एक साइकिल एवं पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक मनीष कुमार, गौरव तिवारी, आरिफ, सचिन सोनी, रोहित विश्वकर्मा, सुमित कुमार, रविकांत तिवारी, जयप्रकाश पाल, ऊषा यादव, नीलम, आरती, रीता कुशवाहा, नेहा कुशवाहा, मानवेंद्र, रामकुमार, हनीफ खान आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?