प्रदेशीय नेतृत्व के आव्हान पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक चंदेल गुट ने मशाल जुलूस निकाला

Nov 29, 2023 - 17:44
 0  116
प्रदेशीय नेतृत्व के आव्हान पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक चंदेल गुट ने मशाल जुलूस निकाला

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

अजीतमल औरैया। 29/11/2023 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर पर शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकालकर माननीय मुख्यमंत्री जी के लिए उपजिलाधिकारी अजीतमल को एक ज्ञापन दिया जिसे उपजिलाधिकारी अजीतमल के स्थान पर तहसीलदार अजीतमल ने ग्रहण किया। ज्ञापन में प्रदेश सरकार से मांग की गई है कि वह तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्त करने संबंधित अपने काले कानून को वापस ले। ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाल करने की भी मांग प्रमुख रूप से उठाई गई है। इसके साथ ही एन पी एस में हो रहे घोटाले की निष्पक्ष जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने एवं वित्त विहीन शिक्षकों को शासन द्वारा मानदेय प्रदान किये जाने की मांग भी की गई। जुलूस का आरम्भ श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल से हुआ। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उमाकान्त दीक्षित ने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देशन में हम सभी को एक दिसम्बर को लखनऊ में विधानमंडल का घेराव करना है। प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष एवं शिक्षक संघ के प्रदेशीय प्रतिनिधि श्री कृष्ण मोहन उपाध्याय ने कहा कि यह एक विषम परिस्थिति है हम सभी को मिलकर संघर्ष करना होगा। इस अवसर पर जिलामंत्री ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का आदेश एक काला कानून है इसे तुरंत वापस लेना होगा नहीं तो हम सड़क पर उतरकर संघर्ष के लिए विवश हो जायेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकों सहित पूर्व जिलामंत्री यशेन्द्र सिंह, पूर्व जिलामंत्री होशियार सिंह राजपूत, राम शरण मिश्रा, राहुल चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ शशि शेखर मिश्र, कोषाध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय, अनुराग त्रिपाठी, बृजेश कुमार सिंह, सुजीत त्रिपाठी, नन्द किशोर, विजय दुबे, संदीप बाथम आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow