रामलीला का महावीर सेना के जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अछल्दा औरैया। अछल्दा विकासखंड के सीमा पर बसे ग्राम भाईपुर में महावीर सेना के तत्वाधान में आयोजित रामलीला महोत्सव का महावीर सेना के जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह सेंगर ने भगवान राम व लक्ष्मण जी की आरती उतार कर रामलीला का शुभारंभ किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी युगों को देखते हुए कलयुग से अच्छा कोई युग हो नहीं सकता है अब हम सब को भगवान राम के पद चिन्हों पर चलने की अति आवश्यकता है श्री सेंगर ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए राम ने 14 वर्ष का वनवास सम्मान के साथ स्वीकार कर लिया था लेकिन आज के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री 14 दिन का वनवास स्वीकार नहीं करेंगे इस अवसर पर रंगलाल गुप्ता. हरभजन सिंह जादौन. जिला सचिव ओम नारायण गुप्ता. ब्लॉक अध्यक्ष जय करन. सिंह सेंगर धर्मजीत राठौर समर पाल सिंह सेंगर. सचिन गुप्ता. मीडिया प्रभारी चंद्र प्रताप सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद थेl
What's Your Reaction?