क्रिकेट के फाइनल में 21 रनों से हुई रोमांचक जीत

Dec 5, 2023 - 16:51
 0  17
क्रिकेट के फाइनल में 21 रनों से हुई रोमांचक जीत

रोहित कुमार गुप्ता

 उतरौला बलरामपुर । उतरौला के एमजे एक्टिविटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे क्रीड़ा प्रतियोगिता मे क्रिकेट का फाइनल मुकाबला ह्यूमैनिटी हाउस और लिबर्टी हाउस के बीच खेला गया। 

 ह्युमैनिटी हाउस ने लिबर्टी हाउस को 21 रनों से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। विद्यालय प्रबंधक सैयद समीर रिजवी एवं प्रधानाचार्य हिमांशुधर द्विवेदी ने विजेता ह्यूमैनिटी हाउस और उपविजेता लिबर्टी हाउस टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। ओवरऑल शानदार प्रदर्शन के लिए लिबर्टी हाउस के फहद अजमल को मैन ऑफ द सीरीज तथा फाइनल मुकाबले में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले ह्युमैनिटी हाउस के अंबुजधर को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

लिबर्टी हाउस ने टॉस जीतकर ह्युमैनिटी हाउस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ह्युमैनिटी हाउस ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवरों में ऑल आउट होकर जीत के लिए 53 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लिबर्टी हाउस की शुरुआत धीमी व खराब रही। जो अंत तक नहीं संभाल सकी। लिबर्टी हाउस नौवें ओवर में 31 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। स्कूल के खेल शिक्षक मीसम अब्बास व युवा हरफनमौला खिलाड़ी खालिद खान फाइनल मैच के निर्णायक रहे। डायरेक्टर सैयद तवक्कल हुसैन उर्फ अनिल रिज़वी ने विजेता टीम को जीत का मुबारकबाद दिया। तथा उपविजेता टीम को और कठिन परिश्रम करने का सलाह दिया।

अवधेश श्रीवास्तव, सिज्जू रिज़वी, कायम मेंहदी, प्रिंस कुमार मिश्रा, रविन्द्र कुमार, मेराज अहमद, केके, हर्षिता श्रीवास्तव का क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजन में सराहनीय योगदान रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow