अवैध खनन कर रही 1 पोकलैंड व 5 डंफर पकड़ी गई
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
अयोध्या पूराकलंदर पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने बीती सोमवार आधी रात के आसपास थाना क्षेत्र के दवा डाभासेमर के निकट मलिकपुर गांव के पास से अवैध खनन में लगी पांच जेसीबी मशीन व एक पोकलैंड को रंगे हाथों पकड़ लिया। तत्पश्चात खनन अधिकारी की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया।मामले में थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन कुमार शर्मा ने बताया कि बीती सोमवार आधी रात के आसपास मुखबिर की सूचना के आधार पर खनन विभाग की संयुक्त टीम के साथ छापेमारी कर थाना क्षेत्र के मलिक पुर गांव के निकट से एक पोकलैंड मशीन और पांच डम्फर को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। मसीनों के चालक पुलिसिया छापेमारी की भनक लगते ही भाग निकले। तत्पश्चात बरामद जेसीबी व पोकलैंड को थाने पर लाया गया। जहां खनन अधिकारी दीपक कुमार की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
What's Your Reaction?
