भगवान का चरित्र अनुकरणीय - कथा व्यास पं, श्री मुकेश महाराज गौतम

Dec 16, 2023 - 09:17
 0  109
भगवान का चरित्र अनुकरणीय   -  कथा व्यास पं, श्री मुकेश महाराज गौतम

 के श्रीवास्तव जालौन 

एट जालौन प्राप्त जानकारी के अनुसार एट के समीपस्थ ग्राम धुरट में चोफरा सरकार श्री हनुमान जी महाराज के स्थान पर विगत एक दिन पूर्व 11 कुंडिया श्री रुद्र महायज्ञ पार्थिव पूजन के शुभारंभ के आज दूसरे दिन की कथा आज भव्य संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन वरमान से पधारे बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध कथावाचक शास्त्री पंडित श्री मुकेश कुमार गौतम ने द्वितीय दिवस की कथा प्रसंग में कथा के माध्यम से शास्त्री जी भगवान की कथा वर्णन बड़े ही मार्मिक ढंग से किया गया शास्त्री जी ने बताया जिस घर में पिता पुत्र में प्रेम हो भाई भाई मैं प्रेम हो देवरानी जेठानी में प्रेम हो पति पत्नी में प्रेम हो सास बहू में प्रेम हो वह घर राम जी का घर बन जाता है राम जी का पिता के प्रति कितना प्रेम कितनी निष्ठा कितना कितना विश्वास कितना आदर कितना त्याग जो अपने पिता का वचन पूरा करने के लिए अपनी पत्नी के साथ राज महल का सुख त्यागकर वनवास जाते है पत्नी का त्याग पति के लिए माता सीता अपने पति के साथ महिलो का सुख त्याग कर बनवास जाती हैं भाई का भाई के प्रति प्रेम अयोध्या का राज्य ना राम जी ने स्वीकार किया ना भरत जी ने एक परिवार रामायण का जिसमें त्याग तपस्या समर्पण और प्रेम भरा हुआ है और एक परिवार महाभारत का जहां भाई भाई को 5 गांव देने के लिए तैयार नहीं है और इतना बड़ा महाभारत हो जाता है सब एक दूसरे को मारने काटने के लिए तैयार हैं दोनों चरित्रों से शिक्षा मिलती है कि जहां पर त्याग है वहां पर रामायण होती है और आपका एक आदर्श घर बन जाता है और जहां पर त्याग नहीं है प्रेम नहीं है वहां महाभारत होता है शास्त्री जी ने अनेक कथाओं के माध्यम से श्रोताओं को धर्म पर चलने का उपदेश किया अगर आप धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म आपकी रक्षा करेगा धर्मो रक्षति रक्षिता कथा के परीक्षित श्रीमती मालती देवी पत्नी राम जीवन जी सोनी , यज्ञ आचार्य पंडित श्री हरिओम तिवारी आचार्य पंडित हरेश गांगुली व पंडित महादेव पंडित रजनीश पंडित अर्जुन जी व संगीत कलाकार प्रदीप पांचाल अंगन धर्मेंद्र कौशिक सुरेश मिश्रा आदि यह समस्त धार्मिक कार्यक्रम की आयोजक श्री चोफरा सरकार हनुमान जी महाराज संयोजक समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी कथा के उपरांत श्री महापुराण की आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow