विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जगमनपुर, विधायक के अलावा तमाम नेताओं ने किया संबोधित
वीरेंद्र सिंह सेंगर
जगम्मनपुर जालौन। सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा आज जनपद जालौन के माधौगढ़ क्षेत्र के जगम्मनपुर कस्बे में पहुंची जहां क्षेत्रीय विधायक के अलावा तमाम गण नागरिकों एवं पदाधिकारी ने हिस्सा लेकर यात्रा का स्वागत एवं सम्मान किया।
बताते चले की संपूर्ण उत्तर प्रदेश में इस समय सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन चल रहा है जिसमें केंद्र सरकारी एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की चलाई जा रही लाभ प्रति योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देकर उनका लाभ उठाने के लिए अधिकारियों के माध्यम से सभी तक योजनाएं पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है वहीं राष्ट्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की भी गारंटी योजना का जगह-जगह जिक्र किया जा रहा है जिसके तहत बताया जा रहा है कि संपूर्ण विश्व में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है जिसका श्रेय भारतीय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी को जाता है जिसके कारण आज राष्ट्र विकास विकासशील देशों की श्रेणी में पांचवें पायदान पर पहुंच गया है और आगे आने वाले समय में और भी ऊंचाइयों को छूएगा इस तरह से लोगों को आगे आने वाले चुनाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिसमें प्रदेश स्तर से बूथ स्तर तक भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी जगह-जगह पहुंचकर अपनी योजनाओं के बारे में लोगों को बता रहे हैं।
बताते चले कि इस आयोजन को संबोधित करते हुए माधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक मूलचंद निरंजन ने लोगों को केंद्र सरकारी एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सभी को ऑनलाइन कर और अधिकारियों से संपर्क करने के लिए कहा इस आयोजन में जनपद के तमाम भजपा नेताओं के अलावा क्षेत्र के संबंधित अधिकारीगण शामिल रहे।
What's Your Reaction?