परमार्थ समाजसेवा संस्थान द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन।

Feb 16, 2024 - 07:52
 0  30
परमार्थ समाजसेवा संस्थान द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन।

जिला संबाद दाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

रामपुरा (जालौन) आज रामपुरा परमार्थ समाज सेवा संस्थान द्वारा गुरुवार को ब्लॉक सभागार में महिला सशक्तिकरण एवं जल संरक्षण विषयों पर हितग्राहियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

गुरुवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन परमार्थ के संजय सिंह द्वारा किया गया। जिसमें ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामों में जल संरक्षण व प्राकृतिक खेती को लेकर काम कर रहे लोगों से चर्चा की। कार्यक्रम के आयोजक संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देश व प्रदेश की सरकार ने जल संरक्षण, शौचालय व प्राकृतिक खेती को लेकर काफी जोर देते हुए कार्य किया है। परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा बुंदेलखंड में 156 के लगभग चंदेली तालाबों तथा 2000 के लगभग छोटी छोटी नदियों को पुनर्जन्म दिया हैं। परमार्थ संस्थान द्वारा रामपुरा ब्लॉक में एक लंबे समय से कार्य करता आ रहा हैं। जिसमे महिलाओं को जल सखी बनाकर उनको पानी के परीक्षण की विधि में प्रशिक्षित किया जा चुका हैं। कार्यक्रम में पूजा निवासी कंजौसा ने कहा कि परमार्थ से जुड़कर उन्होंने किचिन गार्डन विधि से हरी सब्जियों की खेती कर गाँव की महिलाओं को प्रेरित कर रही हैं। माया देवी सोनपुरा ने कहा परामर्श संस्थान से जुड़कर उन्होंने गाँव गाँव जाकर लोगो को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगो ने बताया कि परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा ग्रामीणों को जल संरक्षण को लेकर मेढ़बँधी, छोटे तालाबों की खुदाई आदि विधि द्वारा जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को जैविक खेती व किचिन गार्डन के लिए बताया जा रहा हैं तथा कई गांवों में ये कार्य किया भी जा रहा हैं। 

कार्यक्रम में जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि सरकार द्वारा नमामि गंगे योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकियों का निर्माण कराया गया हैं। जिसमे गाँव की लोगो को रोजगार देने की व्यवस्था हैं। पोषण वाटिका के लिए 21 ग्रामों में जमीन का चिन्हीकरण किया जा चुका हैं, जो ग्रामीणों को पोषण वाटिका के लिए दी जायेगी। जनपद में गोआधारित खेती के लिए 407 गौशालाओं से 1.30 मेट्रिकटन गोबर से जैविक खाद बनाकर जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। गोबर से लकड़ी बनाने का उत्पादन भी जल्द होगा। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में आये प्रधानों ने कहा कि मेरी गौशाला मेरी जिम्मेदारी थीम पर अपनी गौशालाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन करें। जल्द ही गौशालाओं के गौवंश के लिए नैपियर घास लगवाई जायेगी। ब्लॉक क्षेत्र में जिन ग्राम पंचायतों में महिलाओं द्वारा किचन गार्डन व पोषण वाटिकाओं का संचालन किया जा रहा हैं, वहाँ निरीक्षण कर उनका कार्य देखा जायेगा तथा और बेहतर करने के लिए सहायता भी की जायेगी। 

  उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय, कार्यक्रम के आयोजन परमार्थ समाजसेवी संस्थान से संजय सिंह, एसडीएम शशिभूषण, ब्लॉक प्रमुख अजीतसिंह सेंगर, बीडीओ गणेश कुमार वर्मा, ब्लॉक क्षेत्र के समस्त प्रधान, समूहसखी,जलसखी तथा परमार्थ समाजसेवी संस्थान के कर्मचारी तथा ग्रामीण उपस्थित हुए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow