पूर्व सैनिक संगठन के सैनिकों ने मनाया विजय दिवस,शहीदों को किया गया नमन

वीरेंद्र सिंह सेंगर
इटावा। आज दिनांक 16 दिसम्बर को इटावा नुमाइश पंडाल में पूर्व सैनिकों और बीरांगनाओं ने बडेः जोश के साथ विजय दिवस मनाया।
बताते चलें कि आज ही के दिन 93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने अपने जाबांज और बीर सैनिकों के आगे हथियार डाल कर आत्म समर्पण कर दिया था। इस विजय दिवस के शुभ अवसर पर कर्नल रामकुमार साहब, कमाण्डर नर सिंह भदौरिया,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर हिदायत उल्ला, जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया, भगवान दास 'प्रशांत', हरपाल सिंह भदौरिया और एन सी सी के बच्चों ने अपने अपने देश के प्रति जोशीले भाषण दिए। विजय दिवस पर उपस्थित केप्टन सुरेश सिंह साहब, केप्टन राजकुमार साहब, केप्टन इंद्रजीत साहब, केप्टन अनिल अवस्थी साहब,कैप्टन शैलेन्द्र सिंह, जग मोहन सिंह,अजब सिंह भदौरिया, राकेश साहब, राधारमण साहब, राम शंकर,खेम सिंह, राम दास, उपेन्द्र सिंह भदौरिया, उदय प्रताप चौहान, नारायण सिंह, सोहन लाल, विश्राम सिंह, चंद्र बदन सिंह तथा काफी तादाद में पूर्व सैनिक, वीर नारियां, और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






