औरैया के डा. ओमबीर सिंह भोपाल में भारत भूषण राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किये गये
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया। इतिहास में पहली बार औरैया जिले के डा. ओमबीर सिंह होम्योपैथिक को मध्य प्रदेश के भोपाल में राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किये गये हैं।
बतातें चलें कि आज भोपाल मध्यप्रदेश में आयोजित एक भव्य समारोह में इस आयोजन में बिभिन्न प्रदेशों की जानी मानी हस्तियों में से उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया के डा. ओमबीर सिंह जो होम्योपैथिक क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठतर कार्यप्रणाली के चलते हमेशा ही पुरस्कृत होते रहे हैं और आज इस राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित होने पर पर उनके परिजनों के अलावा मीडिया अधिकार मंच भारत के प्रमुख सतेन्द्र सेंगर नें हर्ष जताते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं और बधाई दी है,वहीं चंबल वैली पंचनद धाम क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता और पंचनद पर्यटन एवम प्रवास ट्रस्ट के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सेंगर ने इस उपलब्ध के लिए डॉक्टर ओमवीर सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बताते चलें कि डा. ओम बीर सिंह होम्योपैथिक के योग्य चिकित्सकों में से एक है, जिन्होंने कोविड -19 के दौरान गरीब असहाय लोगों की बेहद मदद की थी जिसके लिए उन्हें पूर्व में भी सम्मानित किया जा चुका है।
What's Your Reaction?