अवैध मिट्टी खनन पर प्रशासन बना मूक दर्शक

Dec 18, 2023 - 17:37
 0  62
अवैध मिट्टी खनन पर प्रशासन बना मूक दर्शक

कोंच(जालौन) नगर में अवैध मिट्टी खनन का कार्य लगातार फलफूल रहा है और आये दिन समाचार पत्रों के माध्यम से अवैध खनन कार्य को लिखा जाता है लेकिन बेख़ौफ़ मिट्टी खनन माफिया अपने कार्य को अंजाम देते रहते हैं इस बेख़ौफ़ व दबंगी के पीछे कुछ तो हेरा फेरी है जिसमें प्रशासन या फिर किसी पावरफुल दबाब कार्य करता है अन्यथा की स्थिति में रात दिन हो रहे अवैध खनन प्रशासन की नजरों से बच नहीं सकता उक्त के सम्बंध में जब अधिकारियों से पूंछा जाता है तो वह जांच का हवाला देकर इतिश्री कर लेते हैं भा ज पा शासन में शायद इसे ही राम राज्य की परिभाषा से परिभाषित किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार उरई कोंच रोड पर सूर्यास्त के बाद ही दर्जनों ट्रैक्टर फर्राटे भरते हुए देखे जाते हैं जिनकी इतनी अधिक स्पीड होती है कि अगर कोई भी व्यक्ति या बाहन उनके सामने पड़ जाए तो दुर्घटना होना तय है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए लगातार निर्देश जारी किए जाते हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारी सरकार के आदेश को धता बताते हुए जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं *उक्त के सम्बंध में जब उपजिलाधिकारी अतुल कुमार से पूंछा गया तो उन्होंने भी जांच की बात कहते हुए कार्यवाही किये जाने की बात कही अब देखना होगा कि खबर का असर होता है या फिर रामराज्य की परिकल्पना का भ्रम बना रहता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow