आंगनबाडी केंद्र दिरावटी पर हुआ बच्चों का टीकाकरण

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम दिरावटी स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र से दिन सोमवार को आई टीम ने बच्चों का टीकाकरण एवं बजन लिया गया आंगनबाड़ी केंद्र कैथी में एएनएम रमन चौधरी ने बच्चों एवं गर्भबती महिलाओं का टीकाकरण किया और बजन लिया गया जिसमें बच्चों का बजन लंबाई अथवा ऊंचाई की और जिसमें बच्चों को सेम मेम श्रेणी देखी गई कौन से बच्चे की श्रेणी क्या है और कौन लाल एवं पीले एवं हरा श्रेणी बच्चे की देखी गई इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री रंजना देवी राजकुमारी उमा देवी,आशा ममता देवी,सहित गांव की महिलाएं आदि मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?






