बैरागढ़ रोड नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

ब्यूरो रिपोर्ट जालौन
एट जालौन एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैरागढ़ अकोदी मार्ग नहर के पास बाबा की कोठी के नजदीक एक व्यक्ति का शव झाड़ियां में पड़ा हुआ दिखाई दिया वहां से गुजर रहे राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर थाना प्रभारी संजय गुप्ता हमराही फोर्स के साथ पहुंचे वही शव को बाहर निकाला और उसकी पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन शव इतना फूल गया था जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी और यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं और से यहां शव पानी की तेज धार में बहकर आया है खबर लिखने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी संभवतः मृतक का शव कहीं से नहर के मार्ग द्वारा बह कर आया है। वहीं पुलिस ने पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
What's Your Reaction?






