एट टोल प्लाजा पर ड्राइविंग के बारे में चालकों को किया जागरूक
जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन शासन के निर्देश के क्रम में आज ‘‘सड़क सुरक्षा पखबाड़ा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल जालौन द्वारा एट टोल प्लाजा पर ओवरलोडिंग/गलत नम्बर प्लेट, बिना एच.एस.आर.पी. प्लेट लगे वाहन, सड़क किनारे खड़े अवैध वाहनों एवम् बिना रेट्र रिफ्लेक्टिव टेप लगे वाहनों की चेकिंग की गयी तथा लेन ड्राइविंग के बारे में चालकों को जागरुक किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चालकों को रात्रि में हेड लाइट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गयी व जागरुक किया गया।
उक्त कार्यक्रम में एट टोल प्लाजा के सीनियर मैनेजर के0के0 शुक्ला व मैनेजर दीपेन्द्र भार्गव व एट टोल प्लाजा के अन्य कर्मी एवम् समाज सेवी श्री अनिल कुमार सिन्धू उपस्थित रहे, जिनके सहयोग से दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु सलाह दी गयी व जो भी वाहन चालक बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन संचालित करते पाये गये उनको फूल देकर व माला पहनाकर सरकार, परिवहन विभाग व उनके परिवार की ओर से आग्रह किया गया कि वाहन का संचालन करते समय सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें व वाहन का संचालन करते समय वाहन नशे की हालत में वाहन न चलायें, तेज गति से वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय स्टंट आदि न करें। इसके साथ ही समस्त वाहन चालकों को रात्रि में हेड लाइट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग के बारे में जानकारी मुहैया करायी गयी।
What's Your Reaction?