बीडीओ ने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ की बैठक,गौशाला एवं प्रधानमंत्री आवासों की जानी प्रगति
कोंच(जालौन)- गौशाला एवँ प्रधानमंत्री आवास सहित गाँव मे चल रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा शुक्रवार को बीडीओ के द्वारा की गई प्रभारी बीडीओ दिनेश कुमार यादव ने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ ग्राम पंचायत बार समीक्षा करते हुए गौशालाओं को दुरूस्त रखने की बात कही उन्होंने कहा कि गौशालाओं गौबंशो के लिए सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम होना चाहिए उन्हें खाने के लिए हराचारा,गुण, भूसा और पशु आहार की पर्याप्त उपलब्धता हो एनजीटी के मानकों के अनुसार गौशालाये हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए वही उन्होंने प्रधानमंत्री आवासो की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि आवास जल्द पूर्ण करा किये जायें आवासों की धनराशि लाभार्थियों के खाते में पहुचा दी गई है निर्माणाधीन राशन की दुकानों को भी उन्होंने जल्द पूर्ण करने को कहा मनरेगा में काम चलता रहे मजदूर को रोजगार मिले यही सरकार की मंशा है इस मौके पर एडीओ नरेश दुवे,रमेश वर्मा शिल्पी राजपूत कुसुम निरन्जन,राजीव रेजा,हरिशचंद्र झा,हरिशंकर दुनेरिया,बसीम खान,पूनम राजपूत नरेंद्र पटेल सूरज भान पटेल विपिन बाबू सहित कई लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?