दाम नहीं तो काम नही के साथ कोटेदार गए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

Jan 5, 2024 - 19:17
 0  253
दाम नहीं तो काम नही के साथ कोटेदार गए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

कोंच(जालौन) फेयर प्राइस डीलर तहसील कोंच ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर दी है और मांगें पूरी न होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहने की घोषणा कर दी उक्त के सम्बंध में फेयर प्राइस डीलर्स ने दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को सौंपते हुये बताया कि हमारी समस्याओं पर ध्यान नही दिया जाता हमें सिर्फ आश्वासन मिलता है तो हम केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना कमीशन पर क्यों चलाएं और हमें मानदेय के साथ साथ अन्य स्रोत उपलब्ध कराते हुए हमें खाद्यान्न कमीशन में बढोत्तरी की जाए और नेटबर्क व्यबस्था को ठीक करते हुए हमारे बकाया कमीशन का शत प्रतिशत भुगतान करते हुए एन एफ एस के कमीशन प्रतिमाह अग्रिम दिया जाए और रजिस्टरों का रख रखाव समाप्त किया जाए बिशेष रूप से फेयर प्राइस डीलर ने मांग करते हुए कहा कि हमारा मानदेय 30 हजार रुपये दिया जाए और राजस्थान की तर्ज पर कोरोना काल मे मृत डीलरों के आश्रितों को भुगतान दिया जाए और अगर दाम नहीं तो काम नहीं इस दौरान राकेश अवस्थी मानसिंह चौहान देशराज अहिरवार अमन कुमार राठौर राजेंद्र कुमार वर्मा राम मोहन अतुल कुमार चतुर्वेदी गिरिजा देवी राजेंद्र प्रसाद अरूसिया रविंद्र सिंह वर्मा गयाप्रसाद राठौर कृष्ण कुमार गुप्ता शिवानी मिश्रा सुभाष चन्द्र गुप्ता रूपा देवी वर्मा सहित तमाम फेयर प्राइस डीलर्स मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow