बारसंघ चुनाव की तिथियां घोषित,2 जनवरी को नामांकन 11जनवरी को होगा मतदान

Dec 23, 2023 - 08:40
 0  52
बारसंघ चुनाव की तिथियां घोषित,2 जनवरी को नामांकन 11जनवरी को होगा मतदान

कोंच(जालौन)-  बार संघ के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है 2 जनवरी को नामांकन होगा और 11 जनवरी को मतदान होगा बार संघ की ऐल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश अग्रवाल सीनियर तथा सहायक चुनाव अधिकारियों पुरुषोत्तमदास रिछारिया, लालजी सिंह गुर्जर, अवधेश कुमार द्विवेदी, जितेंद्र कुमार सिंह, हल्के सिंह बघेल, नरसिंह गहरवार एवं शशांक मोहन श्रीवास्तव के साथ बैठक की जिसके बाद सभी पदाधिकारियों ने निर्णय लेकर चुनाव की तिथियां घोषित कर दी हैं नई मतदाता सूची में 232 अधिवक्ता वोटर लिस्ट मतदाता बनाये गए हैं। पांच नए अधिवक्ता विश्वेश शर्मा, संजीव गुर्जर, सुरेंद्र कुमार खरे, संदीप कुमार मुदगिल और मोहम्मद इरशाद भी बार के सदस्य बने हैं जिन्हें नियम के मुताबिक फिलहाल वोट डालने का अधिकार इस चुनाव में नहीं मिलेगा। चुनाव अधिकारियों चुनाव कार्यक्रम के बारे में बताया कि 2 जनवरी को सुबह 10:30 से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन दाखिल होंगे। 3 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच, 5 जनवरी को नाम वापसी एवं जरूरत पड़ी तो 11 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कराया जाएगा तथा उसी दिन मतगणना होगी और परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow