मकान के अंदर भर रहा आम रास्ते का पानी कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना

Jul 1, 2024 - 18:06
 0  48
मकान के अंदर भर रहा आम रास्ते का पानी कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना

कोंच (जालौन) एक दुखियारे ने प्रशासन से अपने आशियाने को उजड़ने से बचाने के लिए गुहार लगाई है क्योंकि उसके आशियाने में पूरे मोहल्ले का वर्षात का पानी आम रास्ते से घर के अंदर भर जाता है जिससे जीर्ण शीर्ण मकान कभी भी गिर सकता है इतना ही नहीं गरीब सोने की बजाह वर्षात की रातों में जागकर अपना घर का पानी उलीचता रहता है  

            मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम।लौना का है जहां पर पूरे मोहल्ले में इंटर लॉकिंग बिछी हुई है लेकिन मोहर सिंह पुत्र देवेंद्र कुमार के मकान को जाने वाली रास्ता गहरी व कच्ची है जिसके कारण पूरे मोहल्ले का पानी उस रास्ते मे आता है और मोहर सिंह के मकान में घुस जाता है जिसे वह रात रात भर जागकर उलीचता है जब मोहर सिंह ने ग्राम प्रधान से समस्या के समाधान के लिए कहा तो प्रधान ने सुनने से इनकार कर दिया जबकि मोहर सिंह का मकान कच्चा है और पानी भरने से कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है पीड़ित ने एस डी एम ज्योति सिंह से मकान के सामने का रास्ता पक्का कराते हुए वर्षा के पानी निकास हेतु नाली बनवाये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow