गृह कलह से तंग महिला यमुना में कूदी ,मछुवारो ने बचाई जान

ब्यूरो रिपोर्ट जालौन
उरई जालौन पारिवारिक कलह के चलते महिला पुल से यमुना नदी में कूंद गयी । वहां मौजूद नाविक मछवारों ने उसे पकडकर नदी के किनारे लाये !।सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने महिला को अपनी गाडी मे बैठा कर अस्पताल मे भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शाम लगभग 4 बजे बाजार की ओर से चल कर आयी महिला यमुना नदी के ऊपर बने पुल पर पहुंची वहां से उसने नदी मे छलांग लगा दी । पानी में तैरती महिला को देखकर समीप में नाव चला रहे नाविकों ने उसे पकड कर नाव में बैठा कर बाहर लाये । पुलिस इंस्पेक्टर मु.असरफ के निर्देश पर उपनिरीक्षक संतोष शुक्ला, कास्टेबिल महाराज सिंह व वैशाली तथा चालक पुष्पेन्द्र सिंह यमुना नदी के किनारे पंहुचे तथा महिला को जीप में बैठा कर अस्पताल लाये तथा भर्ती कराया । महिला ने बताया कि मेरा नाम मुस्कान पत्नी जानी बाबू निवासी कदौरा की रहने वाली है तथा मेरा मायका चकचालपुर कानपुर देहात है तथा पिता का नाम हजरतअली है पारिवारिक कलह के चलते में यमुना नदी के ऊपर बने पुराने पुल से कूंद गयी थी। मुझे नाविकों व पुलिस ने बचाया है।
What's Your Reaction?






