गौशाला की बेहतर व्यवस्था देख खंड विकास अधिकारी ने की प्रशंसा

व्यूरो रिपोर्ट जालौन
उरई जालौन बीडीओ रमेश चंद शर्मा ने शुक्रवार को क्षेत्र की ग्राम मडोरी स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण कर हकीकत परखी। गौशाला की बेहतर व्यवस्था देखने के बाद गौशाला संचालक प्रधान व सचिव की प्रशंसा की। उन्होने मवेशियों की संख्या, भूसा, स्टॉक सहित चारे पानी की व्यवस्था को परखा।
निरीक्षण के दौरान 170 गाय मौजूद मिली इसके साथ ही छोटे छोटे बछड़ों के लिए अलग से टीनसेट की व्यवस्था की गई जिससे सर्दी से बचाया जा सके गौवंशों के लिए हरा चारा व पीने के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था मिली साथ ही गौशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा। सीसीटीवी कैमरों को देखकर उन्होंने कहा की सभी गौशालाएं माडल की जा रही है जिसमे किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए ।
ग्राम प्रधान नीरज ने बताया कि प्रतिदिन गौवंश के लिए दो ट्राली हरा चारा की व्यवस्था की जाती है उचित देख भाल के लिए सीसीटीवी कैमरे का प्रबंध किया गया है सर्दी से बचाव के लिए टीन सैट चारो तरफ तिरपाल के साथ साथ अलाव की व्यबस्था की गई है इस मौके पर सचिव सुमित यादव उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






