बीकापुर में वितरित किए पूजित अक्षत कलश
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
अयोध्या 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम को लेकर 1 जनवरी से 15 जनवरी तक अक्षत (पीले चावल) का घर-घर वितरण किया जाएगा। इसके लिए पांच नवंबर को अयोध्या में रामलला के मंदिर में पूजित अक्षत कलश देश के सभी जिलों में पहुंच चुके हैं।
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को नवनिर्मित भगवान श्री राम के भव्य दिव्य मंदिर में रामलला विराजित होंगे। 500 वर्षों के सतत संघर्ष और असंख्य हुतात्माओ के बलिदानों के उपरांत यह गौरवशाली दिन विश्व इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा। 22 जनवरी का सूर्योदय भारत के चरम उत्कर्ष का सूर्य उदय होगा। भारतीय इतिहास का गौरवशाली सातवां स्वर्णिम पृष्ठ लिखा जायेगा। आप सभी अपनी–अपनी श्रद्धानुसार परिवार के साथ श्री राम मंदिर के दर्शन हेतू अवश्य पधारें। समस्त हिन्दू समाज को आग्रह किया गया है कि 22 जनवरी रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने शहर, गांव एवं मोहल्ले के मंदिर में प्रात: 11 बजे एकत्रित हो और हनुमान चालीसा का पाठ, भगवान राम की आरती, विजय महामंत्र आदि पाठ अवश्य करे। अयोध्या जी में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह लाइव देखे और श्रीरामोत्सव का आनंद लें। संपूर्ण भारतवर्ष में "राममय वातावरण हो" "समरसता का वातावरण हो" "राम सबके हैं, सब राम के हैं" यह महत्वपूर्ण संदेश जाए यह बात बीकापुर के चौरे बाजार में आयोजित अक्षत वितरण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड / नगर बीकापुर प्रचारक अभिषेक जी ने कहीं।
शनिवार को चौरे बाजार में खंड बैठक आयोजित हुई। खंड बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभिषेक जी ने कहा अयोध्या में निर्मित भव्य दिव्य भगवान श्री राम के मंदिर में रामलला 22 जनवरी को विराजित होंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या से पूजित अक्षत (पीले चावल) देश के समस्त मंडल (न्याय पंचायत) को भेजे गए हैं। श्री अयोध्या में पूजित अक्षत में अपने खंड के कार्यकर्ता अक्षत, गाय माता का शुद्ध घृत तथा हल्दी मिलायेंगे, जिसके पश्चात यह अक्षत भी पूजित अक्षत के समान हो जाएंगे। बीकापुर के कार्यकर्ता यह पूजित अक्षत अपने-अपने खंड में प्रत्येक हिंदू परिवार को निमंत्रण के लिए देंगे। खंड में पूजित अक्षत के साथ श्री राम जन्मभूमि और रामलला के भव्य चित्र और पत्रक प्रत्येक घर तक लेकर जाएंगे। आम जनमानस को निमंत्रण के लिए पूजित सामग्री संपूर्ण खंड के प्रत्येक नगर और ग्राम के लिए भेजे गए हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?