भीषण शीत लहर के चलते सांसद ने जरुरतमंद लोगों को कंबल बांटे

वीरेंद्र सिंह सेंगर
जुहीखा औरैया। प्रदेश में चल रही भीषण शीत लहर के चलते इटावा और औरैया के संयुक्त रूप से सांसद ने ग्राम बरबटपुर व बबाइन में करीब 250 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस दौरान वहां मौजूद बीहड़ पट्टी के ग्रामीणों ने बताया कि कोटा डीलर राशन में घटतौली करते हैं। हमेशा एक या ढ़ेड किलो राशन कम दिया जाता है। इसपर सासंद ने उप जिलाधिकारी अजीतमल राकेश कुमार को निर्देश दिए कि जिन गांवों में रााशन घटतौली की शिकायत हैं। वहां जांच करवाकर कार्रवाई करें। सांसद ने ग्रामीणों से आयुष्मान कार्ड बनाए जाने को लेकर भी जानकारी की। मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील कुमार वर्मा को निर्देश दिए कि एक भी पात्र योजना से लाभ से चूकना नहीं चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर सांसद डा. रामशंकर कठेरिया ने कहा कि 50 सालों से बीहड़ की जनता पंचनद के पवित्र संगम को तीर्थ और पर्यटन स्थल की आश थी। सिर्फ 1967 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंद्रिरा गांधी ने क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद पंचनद परियोजना के बारे में बोला था। काम सिर्फ भाजपा शासन में हुआ है। 17 जनवरी को उनकी मौजूदगी में बीहड़ पट्टी के गांव सड़रापुर के आसपास परियोजना के कार्यालय को स्थापित करने के लिए भूमि चिन्हित की जाएगी।
बताते चलें कि इस चौपाल में ब्लाक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडेय, सीओ अजीतमल भरत पासवान, सीएचसी अधीक्षक डा. सुनील शर्मा, थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






