हाईटेंशन की लाइन ठीक करते समय लाइनमैन की करंट लगने से दर्दनाक मौत, क्षेत्र में छाई शोक की लहर

Aug 4, 2023 - 17:47
 0  514
हाईटेंशन की लाइन ठीक करते समय लाइनमैन की करंट लगने से दर्दनाक मौत, क्षेत्र में छाई शोक की लहर
हाईटेंशन की लाइन ठीक करते समय लाइनमैन की करंट लगने से दर्दनाक मौत, क्षेत्र में छाई शोक की लहर

वीरेंद्र सिंह सेंगर

औरैया, उत्तर प्रदेश:- जनपद के थाना अयाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नवादा महीपतसाह निवासी रुस्तम सिंह पुत्र रामजीलाल कुशवाहा उम्र 50 वर्ष अयाना विद्युत उपकेंद्र पर बतौर संविदा कर्मी लाइनमैन के पद पर लगभग 25 वर्षों से कार्यरत था, शुक्रवार दोपहर असेवा,बबाईन के बीच हाई टेंशन लाइन पर सटडाउन लेकर कार्य कर रहा था, कार्य करते समय बिजली घर में तैनात अन्य संविदा कर्मी ने लाइन चालू कर दी, लाइन का कार्य कर रहे रुस्तम करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए,जिनको आनन-फानन में अजीतमल सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया, मृतक के पांच बच्चे जिसमें तीन पुत्रियाँ दो पुत्र हैं एक पुत्री की शादी हो चुकी है, सूचना पर पहुंची उप जिलाधिकारी संध्या शर्मा और औरैया एक्सियन लेखराज ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए, तथा उचित मुआवजा भी दिलाए जाने का भरोसा दिलाया।

बताते चलें कि क्षेत्र में इस बात को लेकर गहरा रोष है कि लापरवाही की भी हद होती है क्योंकि बिजली घर में उपस्थित संविदा कर्मचारी के अतिरिक्त किसी अन्य जिम्मेदार व्यक्ति को शटडाउन देने और लाइन चालू करने के लिए क्यों नहीं प्रशिक्षित और जानकारी तथा भरोसेमंद व्यक्ति को ड्यूटी पर रखा जाए इन्हीं सभी लापरवाहियों के कारण आए दिन संविदा पर रखे गए कर्मचारियों के द्वारा हो रही गलतियों से तमाम लाइनमैन भी मौत मारे जा रहे हैं लाइनमैन की मौत पर संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है वहीं लोगों में मायूसी है क्योंकि फोन करने पर तुरंत रुस्तम लाइन को ठीक करने पहुंच जाते थे उनके कार्य की हर तरफ प्रशंसा होती रही है तथा गांव और परिवार में कोहराम मचा हुआ है लोगों का उनके गांव पहुचना जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow