अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम।‌‌

Jun 21, 2023 - 18:37
 0  36
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम।‌‌

 लखनऊ 21 जून । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर योग के कार्यक्रम हुए। त्रिवेणी नगर के मंगलद्वार में ईशा रतन -मिशा रतन और ज्योति किरन रतन, शैलजा श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित एक माह की योग और नृत्य कार्यशाला मे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर योग में प्रतिभाग किया। दूसरी तरफ रिवर फ्रंट योग समिति ने गोमती नदी के तट पर जनसाधारण के साथ मिलकर योग दिवस मनाया। रिवर फ्रंट बीरबल साहनी रोड़ पर स्थित पार्क में सभी प्रतिदिन सुबह सुबह छः बजे से आठ बजे तक अज़हर सिद्दीकी, सुरेश छबलानी, अबरार, बी आर यादव, विनोद कुमारजी के नेतृत्व में निशुल्क योग अभ्यास करते हैं । स्थानीय सभासद प्रमोद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेकों गणमान्य नागरिको ने भारी बारिश मे *अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 को पूरण उत्साह से मनाया। , वसुधैवकुटुम्बकम की भावना को चरितार्थ कलते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस दूरसंचार मुख्यालय महानगर लखनऊ में तेज बारिश के बावजूद पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव। योग-कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार)डॉ संजय तरडे के अतिरिक्त निदेशक दूरसंचार सुनील कुमार सिंह, डीआईजी एस के शुक्ला , सुनीता शर्मा सहित विभाग के अधिकांश अधिकारियों कर्मचारियों ने योगाभ्यास एवं प्राणायाम कर अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया योगाभ्यास में विभागीय महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस महानिदेशक डॉ संजय तरडे द्वारा महर्षि पतंजलि के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलन से हुआ।समग्र योग साधना एवं अनुसंधान संस्थान लखनऊ के योग प्रशिक्षक अमित सिंह ने योगाभ्यास में ग्रीवा परिचालन, ताड़ासन, भुजंगासन, शलभासन सहित नाड़ी शोधन अनुलोम-विलोम भ्रामरी प्राणायाम करा कर प्रतिभागियों को योग में प्रशिक्षित किया गया। योगाभ्यास का समापन इस बार के योग दिवस की थीम वसुधैवकुटुम्बकम के अनुरूप सामूहिक शांति प्रार्थना से किया गया। कार्यक्रम प्रशिक्षण रेडियो प्रशिक्षण केंद्र के सभागार , पोर्टिको एवं पोलनेट भवन में एक साथ वर्चुअल माध्यम से संयोजित कर कराया गया। नवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए पुलिस महानिदेशक दूरसंचार डॉ तरडे ने योग को शरीर, मन ,आत्मा एवं परमात्मा से जोड़ने का माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में योग का अद्वितीय स्थान है इसलिए योग के प्रति हमें गौरव बोध होना चाहिए। और हम सभी को शारीरिक स्वास्थ्य लाभ के लिए योग एवम प्राणायाम को अपनी रोज की दिनचर्या में सम्मिलित करना चाहिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने निदेशक दूरसंचार एवं उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की।आरआई विजय अग्निहोत्री द्वारा कुशलता पूर्वक मंच संचालन सम्पन्न किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow