जिला कारागार उरई में अंतर्राष्ट्रीय नवम योग दिवस मनाया गया
संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन 21 जून 2023 को आयुष विभाग जनपद जालौन के निर्देशानुसार जिला कारागार उरई में नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि - श्री महेन्द्र कुमार रावत ( मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ), श्री राजीवशरण ( सिविल जज सीनियर डिवीज़न ), श्री अर्पित सिंह ( सिविल जज सीनियर डिवीज़न फास्टैग कोर्ट ) श्री उमेश कुमार ( डिप्टी डिफेन्स कॉउन्सिल ) रहे। जिसमें योग वेलनेस सेंटर उरई नगर के योग प्रशिक्षक अरविन्द कुशवाहा एवं योगाचार्य आलोक खरे द्वारा नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में योग प्रोटोकॉल के अनुसार सूक्ष्म - व्यायाम, आसन , प्राणायाम जिला कारागर के निरुद्ध बंदियों को कराया गया। साथ ही महिला योग प्रशिक्षक श्रीमति मंजूलता द्वारा महिला बंदियों को भी योग कराया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री नीरज देव, जेलर श्री प्रदीप कुमार, डिप्टी जेलर श्री मिथलेश शुक्ला, डिप्टी जेलर श्रीमती पूनम तिवारी, श्री अभिषेक पाठक ( असिस्टेंट डिफेन्स कॉउन्सिल ), श्री अश्वनी कुमार मिश्रा ( रीडर ), श्री विकास कुमार श्रीवास्तव पेनल अधिवक्ता, रामजी शाक्य पेनल अधिवक्ता सहित जिला कारागार का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
What's Your Reaction?