जैसारी में भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित हुई चौपाल
जिला संवाददाता कृष्णकांत (के 0 के ) श्रीवास्तव जालौन
उरई (जालौन) डकोर ब्लॉक क्षेत्र के जैसारी खुर्द गांव में बुधवार को भारत संकल्प यात्रा पहुंची। जिसमें सदर गोरी शंकर विधायक वर्मा ने गांव में आयोजित चौपाल में लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई। प्रधानमंत्री आवास योजना के 17 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। और स्टालों का आलोकन कर किया। संकल्प यात्रा के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि भारत में विकास का नया कीर्तिमान बन रहा है। गांव से लेकर शहर तक एक सामान विकास को रफ्तार दी जा रही है। किसानों के हित को देखते हुए उनके खाते में सम्मान निधि भेजी जा रही है।इसके साथ ही खाद, बीज की उपलब्धता, स्वास्थ्य के क्षेत्र में जरूरतमंदों को उपचार की सुविधा मुहैया है। मूलभूत सुविधाओं के साथ भारत के गौरवशाली संस्कृति को सरकार संवारने का काम कर रही है।वहीं ड्रोन द्वारा किसानों के खेतों में नैनो यूरिया का भी छिड़काव किया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तार अहमद , बीडीओ बृज किशोर कुशवाहा, सीएचसी अधीक्षक डॉ. इदरीश मोहम्मद, सीडीपीओ संपत सिंह, सचिव पुस्पेंद् सिंह निरंजन,प्रधान दशरथ विश्वकर्मा, जिला महा मंत्री शिवकुमार राजपूत सत्येंद्र श्रीवास्तव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?