ओलावृष्टि से फसलों का हुआ नुकसान किसानों के मुरझाए चेहरे
कोंच(जालौन) अचानक हुयी ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हो गया जिससे किसानों के चेहरे मुरझा गए क्योंकि किसानों की मेहनत से बोई गयी फसल किसान की रोजी रोटी होती है जिससे वह अपने परिवार का जीवन यापन करता है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन मंगलवार को अलख सुवह अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा और तहसील क्षेत्र के ग्राम लोना नगेपुरा भदेवरा कुंअरपुरा गोरा तीतरा धनोरा आदि ग्रामों में ओलावृष्टि हो गयी जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है जब बर्षा रुकने पर किसान अपने खेतों पर पहुंचे और उन्होंने बिछी हुई फसल को देखा तो वह अपना सिर पकड़कर अपनी किस्मत को कोसने लगा और उसे अपने परिवार के भरण पोषण के लाले दिखाई देने लगे अब देखना है कि चुनाव में तो जनप्रतिनिधि किसानों के हित के लिए बड़ी बड़ी बातें करते हैं लेकिन क्षति ग्रस्त हुई फसल पर किसानों को कितनी राहत पहुंचाने का कार्य जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन से कराते है।
What's Your Reaction?