जन्म तिथि प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर पंचायत सहायिका और ग्रामीण का आडियो वायरल

ब्यूरो रिपोर्ट जालौन
कदौरा (जालौन) जन्मतिथि प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर पंचायत सहायिका ने गांव के ही पीड़ित से अधिकारियों को रुपये देने की बात कही रुपये जब उसने रुपये नहीं दिए तो पंचायत सहायिका ने बिना बनाए ही कागजात लौटा दिए। जिस पर पड़ित ने इसकी शिकायत जानकारी उच्च अधिकारियों से की
कदौरा ब्लाक के चमारी गांव निवासी अरविंद ने बताया कि तीन महीने पहले उसने गांव की पंचायत सहायक को अपने बच्चों के जन्माप्रमाण पत्र बनवाने के लिए कागजात दिए थे। तीन महीने बीत जाने के बाद भी जब कागत नहीं मिले तो उसने का सहायिका से कारण पूछा। आरोप है कि पंचायत सहायिका ने पीड़ित से कहा कि अधिकारियों को स्पये देने पड़ते हैं। जिसके बजे से प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। लेनदेन की बात करने का ऑडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि इसकी पुष्टि हम नही करते है। B d o मोनू लाल यादव का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सहायक अपनी ससुराल में रहती है जबकि उसकी बहन उसका काम देखती है और समय से सचवलय नहीं खुलता है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती
What's Your Reaction?






