विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन

Jan 10, 2024 - 07:25
 0  47
विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन

 ब्यूरो रिपोर्ट जालौन

 कुठौन्द जालौन  आज विकास खण्ड कुठौंद स्थित श्रवण कुमार प्रा० आई०टी०आई० जालौन रोड परिसर में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आई०टी०आई० के संयुक्त तत्वाधान में पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक किया गया। उक्त मेले में Vardhman Textiles Pvt. Lava, Haldiram, Worldcrown Health Marketing Pvt Ltd, Sky Placement, Yuva Shakti FoundatioAvinka Healthcare, PICL India Ltd, SPM Auto comp System Pvt Ltd, Vone India Services Pvt Ltd, Motherson International Ltd, Bharat Sheet Ltd, Maxop Engineering, Aisect Ltd, Pratham Education Center, P.Dass Forging Pvt Ltd, PranavVikas Pvt. Ltd इत्यादि के अलावा कई नामी-गिरामी कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। मेले में लगभग 210 से अधिक अभ्यर्थियों ने चयन हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें से 113 प्रतिभागियों का विभिन्न कम्पनियों में रोजगार हेतु चयन हुआ। मेले का उद्घाटन विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा ने फीता काट कर किया एवं रोजगार मेले में कम्पनियों के लगे हुए स्टालों का निरीक्षण किया तथा प्रत्येक कम्पनी के प्रतिनिधि से उनके यहाँ होने वाले कार्य एवं रिक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। तत्पश्चात माननीय विधायक जी द्वारा माँ सरस्वती जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया माननीय विधायक एवं अन्य अतिथियों का स्वागत रोजगार मेले का संचालन कर रहें निदेशक जन शिक्षण संस्थान कन्हैया लाल वैश्य द्वारा किया गया। माननीय मुख्य अतिथि ने उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करत हुए कहा कि "प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि प्रत्येक व्यक्ति को तकनीकी ज्ञान होना चाहिए तथा रोजगार प्राप्त करने हेतु कौशल में दक्ष होना चाहिये जिसके लिए कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किये जा रहें है। जहां पर आप लोग विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना तथा अपने परिवार जीवकोपार्जन कर सकते है, तथा देश के आर्थिक विकास में अपना योगदान कर सकते है। सरकार आप के द्वार माध्यम के अन्तर्गत नमो एप की जानकारी माननीय विधायक जी द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को दी गयी। कार्यक्रम की याद संजोय रखने हेतु कौशल विकास मिशन के जिला कौशल मैनेजर कपिल नामदेव द्वारा माननीय विधायक जी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया एवं सम्माननीय मुख्य अतिथि के प्रति सहायक जिला कौशल प्रबंधक तौफीक अहमद द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।उक्त रोजगार मेले को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में जिला कार्यक्रम प्रबंधक आदित्य सिंह व उमेश सिंह राजावत, आलोक द्विवेदी, विकास कुमार चतुर्वेदी, योगेन्द्र कुमार पाण्डे आदि एवं मेले में प्रतिभाग कर रहें युवक/युवतियों का विशेष योगदान रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow