विधायक ने प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए हाइवे के सभी सरकारी संस्थानो का किया निरीक्षण

Jan 13, 2024 - 17:17
 0  17
विधायक ने प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए हाइवे के सभी सरकारी संस्थानो का किया निरीक्षण

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या

अयोध्या जिले की सीमा रानीमऊ से लोहियापुल तक सात स्वागत द्वार बनेंगे,जिसमें जिसमें ठहरने व जलपान की व्यवस्था रहेगी।राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रुदौली विधानसभा में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, इसी क्रम में शुक्रवार को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिकारियों के साथ हाइवे पर स्थित सभी सरकारी व निजी संस्थानों पर 22 जनवरी को देश विदेश से आने वाले अतिथियों के स्वागत व ठहरने के लिए उचित व्यवस्था के लिए निरीक्षण किया।इस दौरान विधायक ने बताया कि रुदौली विधानसभा की जिले की सीमा रानीमऊ से लेकर लोहियापुल तक जगह-जगह स्वागत द्वार बनाये जाएंगे जिसमें अतिथियों को ठहरने सहित जलपान की उचित व्यवस्था रहेगी।जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है।उन्होंने बताया कि रानीमऊ चौराहा के समीप हाइवे पर पहला स्वागत द्वार बनेगा।उसके बाद मवई चौराहा स्थित दुर्गा मंदिर,हाइवे पुलिस चौकी,पूरे काजी स्थित शिवाला मंदिर के समीप बाबूपुर पंचायत भवन,गनौली स्थित पंचायत भवन,गनौली गन्ना समिति, रौजागांव चीनी मिल गेट,भेलसर चौराहा स्थित राम नरेश ढाबा व धर्मवीर यादव ढाबा पर ठहरने व जलपान की व्यवस्था का प्रबंध किया जाएगा।सभी जगहों पर सफाई कर्मी व स्वागत के लिए वॉलिंटियर की 24 घण्टे तैनाती रहेगी।विधायक ने बताया कि 15 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक विधानसभा क्षेत्र के सभी मठ मंदिरों की सजावट व धार्मिक पूजा पाठ का कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा।साथ ही विधायक ने सभी निजी संस्थानों के प्रबंधको से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने संस्थानों की सजावट करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow