ग्राम सिरसा दो गढ़ी मे राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत कलश यात्रा व राम दरबार की झांकी निकली

Jan 14, 2024 - 07:49
 0  91
ग्राम सिरसा दो गढ़ी मे राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत कलश यात्रा व राम दरबार की झांकी निकली

व्यूरो जालौन

 जालौन   जनपद जालौन के ग्राम सिरसा दो गढ़ी मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत कलश यात्रा निकाल कर कार्य क्रम का आयोजन किया गया अक्षत कलश यात्रा कार्य क्रम ग्राम सिरसा दो गढी, मंडल अमखेड़ा , विकास खंड माधौगढ़, जनपद जालौन मे RSS के विभाग सह संचालक ओम नारायण जी झांसी के नेतृत्व मे कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया जिसमे अक्षत कलश यात्रा गांव मे भ्रमण कर ग्रामीणों को अक्षत वितरण प्राण प्रतिष्ठा मे शामिल होने एवम कार्य क्रम को भव्य बनाने की जानकारी दी गई की 22 जनवरी को अयोध्या मे भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को जायेगी और पूरे देश मे प्रत्येक गांव मे श्री राम मंदिरों मे अखण्ड रामायण और कीर्तन भजन कार्य क्रम का आयोजन किया जाएगा और अयोध्या मे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति के द्वारा आमंत्रण किया गया और ग्राम वासियों ने इस अक्षत कलश यात्रा व श्रीराम दरबार की झाॅकी का भव्य रूप को पूरे गांव मे भ्रमण शोभा यात्रा का निकाली गई। जिसमें वरिष्ठ अधिकारी माननीय ओमनारायण जी (झांसी के विभाग सहसंचालक), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग झांसी राज बहादुर सिंह जी( खंड संचालक माधौगढ़) सागर शास्त्री जी (जिला सह बौद्धिक प्रमुख उरई) , गौरीश सिंह जी( सह जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख उरई ) , अखंड प्रताप जी (श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति जिला समन्वय उरई ), लक्ष्मण जी( खंड प्रचारक माधौगढ़), गोविंद जी (खंड कार्यवाह माधौगढ) , दीपक जी( खंड कार्यवाह जालौन ), सुनील जी (खंड समन्वयक माधौगढ), राजेंद्र जी (खंड शारीरिक प्रमुख ), गुलशन जी( खंड सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख), हरवंश सिंह जी (खंड विद्यार्थी प्रमुख माधौगढ़), राजा भदौरिया (सह खंड कार्यवाह जालौन) , ऋषि जी (खंड प्रचार प्रमुख), अशोक जी (मंडल समन्वयक ), मयंक जी (सह मंडल कार्यवाह) , उदय प्रताप जी ( ग्राम समन्वयक सिरसा दो गढी), अंकित सिंह जी (ग्राम सा समन्वय सिरसा दो गढी), शिवशंकर सिंह जी , देवेंद्र जी , वीर प्रताप सिंह जी, दिनेश सिंह जी ,आदित्य जी, अमन सिंह जी , देवांशु जी ,आकाश जी ,लल्लन जी आदित्य जी, पिंटू जी ,प्रियांशु जी आदि स्वयंसेवक एवं समस्त कार्यकर्ता व ग्राम वासी मौजूद रहे । एवं मातृ शक्ति का सहयोग सराहनीय रहा और सभी ग्राम वासियों एवम बायो वृद्ध वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन एवम नेतृत्व मे शोभा यात्रा निकाली गई । अंत में शोभा यात्रा का समापन श्री राम जी की आरती करके प्रसाद वितरण कर समापन बड़ी माता मन्दिर पर किया गया । और इस

श्री राम प्राण प्रतिष्ठा शोभा यात्रा मे शामिल होकर ग्राम वासियों श्री प्राण प्रतिष्ठा समिति की शोभा बढ़ाई और भगवान श्री राम को याद किया और ग्राम वासियों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया और गांव मे भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा शोभा यात्रा व झांकी निकालने को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow