विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कोंच(जालौन) बिकास खण्ड कोंच के ग्राम पंचायत कुदारी व भडारी में दिन सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का अयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शम्भूदयाल एवं विशिष्ठ अतिथि सोनू पटेल भडारी नोडल अधिकारी अमित कुमार प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष आनंद पचौरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान मुख्य अतिथि ने बोलते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि जन सामान्य को जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाए और प्रत्येक ग्राम को संतृप्त किया जाए वहीं मुख्य अतिथि ने आवास व शौचालय योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया वहीं मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में विकसित भारत निर्माण की शपथ दिलाई और उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को समूहों में जोड़कर उन्हें आत्म निर्भर बनाते हुए बचत के लिए प्रेरित करना और उनके द्वारा बनाये गए उत्पादों को बाजार से जोड़ते हुए अपनी शाख बढाने का अवसर प्रदान करना और उन्हें कर्ज की सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए तमाम योजनाओं से जोड़ने का आह्वाहन किया इस अवसर पर प्रधान भडारी गोपाल दास बाबू प्रधान कुदारी बिनीत कुमार राठौर प्रधान चमेड़ हनुमान सिंह प्रधान पचीपुरा नंद किशोर पटेल प्रधान हिंगुटा अजीत सिंह प्रधान जुझारपुरा महेंद्र सिंह प्रधान असूपुरा कन्हइया लाल वर्मा प्रधान गेंदोली दिग्विजय सिंह प्रधान वोहरा राम विहारी पटेल प्रधान चमर्सेना देवू पटेल प्रधान प्रतिनिधि कूँडा पप्पू ठेकेदार प्रधान गोरा करनपुर पुष्पेंद्र सिंह पटेल प्रधान बरोदा कला अयोध्या प्रसाद प्रधान कुदरा बुजुर्ग रबिन्द्र प्रताप सिंह सचिव वसीम खान पंचायत सहायक रमेश चन्द्र लेखपाल आशीष बौद्ध आगनवाड़ी कार्यकत्री धर्मेंद्र दुवेदी ने स्टाल लगाकर ग्रमीणों को प्रमाण पत्र वितरित किये वहीं मोदी की गारंटी गाड़ी के माध्यम से गांव के लोगों को जागरूक किया कार्यक्रम का संचालन प्रधान गेंदोली दिग्विजय सिंह ने किया इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?