जोत का रुपया मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी

Apr 12, 2025 - 17:59
 0  54
जोत का रुपया मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी

कोंच (जालौन) कई वर्षों से अपनी जमीन वटाई पर देता रहा क्योंकि वह बृद्ध था और हिसाब में रुपयों का लेनदेन आपस मे धीरे धीरे होता रहा लेकिन जब बृद्ध ने दूसरे को खेत वटाई पर दे दिया तो पहला काश्तकार नाराज हो गया और बांकी रुपया मांगने पर बृद्ध को जान से मारने की धमकी देने लगा 

          मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम बरसेसी निवासी जानकी रमण सिंह पुत्र स्व श्री चंद्रपाल सिंह का है जो बृद्ध होने के कारण अपनी आराजी वटाई पर ग्राम ताहरपुरा निवासी राम कुमार पाल पुत्र गोरेलाल को वर्ष 2020 से 2024 तक देता रहा और समय समय पर हिसाब करते हुए बांकी 4 लाख रुपये शेष रह गया और जब वर्ष 2025 में अपनी आराजी राम कुमार को न देकर दूसरे को दे दी तो वह नाराज हो गया और पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगा उक्त घटना के सम्बंध में जानकी रमण ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण थाना दिवस में प्रार्थना पत्रदेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow