जेई जगदीश वर्मा के नेतृत्व में चला सफाई अभियान सफाई के दौरान किया गया मशीनों को चेक

ब्यूरो रिपोर्ट जालौन
एट जालौन 33/11 k v पावर हाउस एट पर ट्रांसफार्मरो पर मानक अनुसार फ्यूज लगाए गए तथा मशीनों को ठीक किया गया बताते चलें जेई जगदीश वर्मा के नेतृत्व में चलाया गया सफाई अभियान सफाई के दौरान जेई जगदीश वर्मा ने कहा साफ सफाई स्वच्छता से सबसे पहले बीमारियों का न होना स्वच्छता हमें व्यक्तिगत स्तर पर तरो ताजा और स्वास्थ्य रहने में मदद मिलती है इसके अलावा स्वच्छता हमें नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी वाइरस या बैक्टीरिया की संभावना को कम करता है जब आप स्वच्छ और साफ सफाई में रहेंगे तो आपको बीमार पढ़ने की संभावना कम होगी स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं सफाई से रहने की आदत से शरीर स्वस्थ रहता है वही स्वच्छता तन और मन दोनों को खुशी देने के लिए आवश्यक है सफाई के दौरान जेई जगदीश वर्मा ने कहा स्वच्छता सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करनी चाहिए एट पावर हाउस पर साफ सफाई अभियान चलाकर मशीनों की भी साफ सफाई की गई इस मौके पर जेई जगदीश वर्मा व अमित कुशवाहा टी, जी, टू लाखन सिंह उर्फ राजू संविदा कर्मी लाइनमैन फूल सिंह, संतोष फूल सिंह उर्फ पप्पू, मिथुन कुमार उर्फ बंटी , मुनेश राहुल आदि लोगों ने सफाई कार्यक्रम में सहभागिता की
What's Your Reaction?






