प्रकृति की अनमोल देन वृक्ष -- दरोगा वचनेस सिंह

Jul 23, 2023 - 17:41
 0  30
प्रकृति की अनमोल देन वृक्ष -- दरोगा वचनेस सिंह

 व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

एट जालौन  जनपद जालौन के थाना डकोर में वृक्षारोपण पखवाड़ा दिवस वृहद अभियान के तहत आज थाना अध्यक्ष योगेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण का कार्य क्रम किया गया जिसमें आज नायब तहसीलदार व एसआई बचनेस सिंह एवं उप निरीक्षक हरीकृष्ण व दरोगा शिवम राणा व एसआई पीयूष कुमार अन्य थाना डकोर स्टाफ द्वारा वृक्षों को रोपित किया गया सभी स्टाफ ने थाना कोतवाली परिसर में वृक्षों को रोपित किया एसआई बसनेस सिंह ने कहा वृक्ष लगाने के उपलक्ष में कहां कि वृक्ष हमें लकड़ी घास गोंद रीज़न रबड़ फाइबर टेलेक्स बास्केन कत्था सुपारी तेल रंग फल फूल बीज इत्यादि वृक्ष लगाने से प्राप्त होते हैं मनुष्य जीवन मे वृक्षों का बड़ा महत्व है वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध करने का कार्य करते हैं और प्रदूषण को दूर करते हैं इस मौके पर नायब तहसीलदार व एसआई बचनेस सिंह एवं एसआई हरीकृष्ण एसआई शिवम राणा एसआई पीयूष कुमार कॉन्स्टेबल पंकज गुप्ता हेड कांस्टेबल बलवीर कॉ चालक विक्रम सिंह कॉन्स्टेबल अंकुर कॉन्स्टेबल रमन कुमार एवं विकास कुमार आदि मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow