प्रभू श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभअवसर पर पंचनद धाम क्षेत्र के महाकालेश्वर भारेश्वर मंदिर पर हुआ भव्य आयोजन
अखंड पाठ, आतिशबाजी के साथ साथ भंडारे का आयोजन कन्याओं को दी गई दक्षिणा
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम इटावा:- पांच पवित्र नदियों यमुना-चंबल सिंध पहूज और क्वांरी के पवित्र महासंगम तीर्थ क्षेत्र में दो महा पवित्र यमुना-चंबल के पवित्र संगम तट पर स्थित पवित्र पौराणिक और एतिहासिक सांस्कृतिक धार्मिक स्थल महाकाल भारेश्वर मंदिर पर भी मंदिर प्रबंध समित द्वारा मंदिर को रोशन कर अखंड पाठ, के उपरांत माल पुआ और खीर के भंडारे की ख़ास व्यवस्था की गई जिसमें कन्याओं को मंदिर के महंत श्री श्री 108 चंबल गिरि महाराज द्वारा दान दिया गया।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत भरेह के प्रधान राघवेन्द्र सिंह सेंगर जिन्होंने अपनी कार्यप्रणाली के चलते पंचायत को सरकार द्वारा सम्मानित कराया उनकी देखरेख में तमाम धार्मिक और सामाजिक विकास से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य कराए जाते रहते हैं जिसमें क्षेत्रीय गणमान्य लोग भरपूर सहयोग देते हैं।
What's Your Reaction?