जिलाधिकारी ने ली सैनिक बंधु मीटिंग,पूर्व सैनिक संगठन रहा मौजूद

वीरेंद्र सिंह सेंगर
इटावा जनपद में होने वाली प्रति माह की तरह फरवरी माह की सैनिक बंधु मीटिंग 27 फरवरी को जनपद जिलाधिकारी के मीटिंग हाल में संपन्न हुई जिसमें बताईं गईं समस्याओं पर बिस्तार से चर्चा हुई और समाधान का भरोसा दिलाया गया।
पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया की अनुपस्थित में कैप्टन सुरेश सिंह ने जिलाध्यक्ष की भूमिका अदा की इस मीटिंग में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल हैयात उल्ला, कैप्टन सुरेश भदौरिया, कैप्टन राजकुमार, कैप्टन अनिल अवस्थी, कैप्टन शैलेन्द्र, जगमोहन सिंह,बृजेन्द्र चौहान, चन्द्र पाल, हरपाल सिंह, उपेन्द्र सिंह, उदय प्रताप सिंह, नारायण सिंह,विश्राम सिंह शैलेन्द्र शुक्ला तथा बीरांगनायें उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?






