अ.भा.वि.परिषद ने रोड जाम कर एस डी एम को दिया ज्ञापन
कोंच(जालौन) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रांत सह मंत्री चित्रांशु सिंह की अगुआई में मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के छात्रों ने महाविद्यालय में व्याप्त अनियिमितताओं से परेशान होकर दिन बुधवार को मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और रोड पर ही धरना देकर बैठ गए और छात्रों ने हंगामी नारे बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जैसे ही यह सूचना विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य को हुई तो उन्होंने तुरंत ही छात्रों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को जानना चाहा लेकिन छात्र इसके लिये राजी नहीं हुए तब उन्होंने विद्यालय प्रवन्धक औऱ स्थानीय प्रशासन को स्थिति से अबगत कराया सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी अतुल कुमार कोतवाल नागेन्द्र कुमार पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और छात्रों से बातचीत कर समस्या के समाधान की बात कही और उन्हें समझाने का प्रयास किया काफी देर छात्रों द्वारा हंगामा होता रहा लेकिन उपजिलाधिकाती ने बड़ी सहजता से छात्रों को समझाने में लगे रहे और अंतगत्वा छात्रों ने एस डी एम की बात का विश्वास करते हुए अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर मुख्य मार्ग से हट गए और उन्होंने अपनी मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन एस डी एम को सौंपते हुए बताया कि महाविद्यालय में लगभग 15 महीने से बैंक खातों पर रोक लगी है जिसके कारण महाविद्यालय प्रशासन व शिक्षार्थियों को शिक्षण कार्य में वाधाएँ आ रही हैं जिन्हें सुचारू रूप से चालू किया जाए वहीं महाविद्यालय के निलंबित प्राचार्य द्वारा परिसर के प्रमुख कक्षों सहित परीक्षा कक्ष प्राचार्य कक्ष व कम्प्यूटर कक्ष बंद किये जाने के कारण शिक्षण कार्य में बाधा पहुंच रही है जिन्हें तत्काल प्रभाव से खोला जाए छात्रों ने उक्त के सम्बंध में महाविद्यालय के प्रबन्धक से 5 दिन की समयावधि में मांगों को पूर्ण किये जाने की मांग की है अन्यथा की स्थिति में विद्यार्थी परिषद ने पुनः उग्र आंदोलन करने की भी बात कही है इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में छात्र मौजूद रहे।
What's Your Reaction?