वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन
रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला सादुल्लाहनगर (बलरामपुर) स्टार वालीबॉल क्लब अचलपुर चौधरी प्रांतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का बुधवार को शुभारंभ हुआ।
सादुल्लाह नगर के अचलपुर चौधरी में स्थित राम जानकी मंदिर के खेल मैदान में आयोजित प्रांतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्धघाटन उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा ने फीता काटकर किया।
मुख्य अतिथि विधायक शंशिकान्त उर्फ राम प्रताप वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओ को भी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलता है। खेल से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है। मंगलवार सुबह से ही अचलपुर चौधरी में प्रदेश के अनेको जिलों से आए हुए वॉलीबॉल खिलाड़ियों को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा रही आकर्षण का आजमगढ़ ,मुजफ्फरनगर ,एन ई आर गोरखपुर, साई हास्टल, डी एल डब्लू बनारस, उत्तराखंड, स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर, नंदुरा केंद्र स्पोर्ट्स कॉलेज प्रमुख रहे।
उद्घाटन मैच सहजना गोरखपुर व महुआ बलरामपुर के बीच खेला गया गोरखपुर सहजनवा की टीम ने दो सीधे सेटों में मैच अपने नाम कर लिया। गौरा चौकी गोंडा व दौलतपुर गोंडा के मुकाबले में गौराचौकी ने दो सीधे सैटों से मैच जीत लिया, सबरापुर गोंडा व अचलपुर चौधरी बलरामपुर के मुकाबले में सबरापुर ने दो सीधे सेटो से मैच अपने नाम कर लिया
कार्यक्रम का संचालन और कमेंट्री कमरुल हसन और डाक्टर मनाज़िर ने कर हजारों की संख्या में दर्शकों को बांधे रखा ।
इस अवसर पर संतराम मिश्रा, राजन ओझा, असगर अली, सुनील, फैजान खान, बनवारी लाल, सुनील, विनय श्रीवास्तव, विजय किशोर, विष्णु गुप्ता, अरविंद मिश्रा, एजाजुददीन, अजीमुददीन, शैलेष कुमार, रमेश, अनिल, वंशराम वर्मा ,मुहम्मद इकबाल तालुकदार, प्रमोद वर्मा, सत्यराम, रामतीरथ आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?