सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिला प्रशासन करा रहा है रामलला का दर्शन

Jan 26, 2024 - 17:48
 0  5
सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिला प्रशासन करा रहा है रामलला का दर्शन

 अयोध्या से ब्यूरो प्रमुख मनोज तिवारी की रिपोर्ट

 अयोध्या  इस वक्त राम भक्तों की भारी भीड़ है जिधर देखें राम नाम की ही उद्घोष हो रहा है लग रहा है कि देश दुनियां के राम भक्त रामलला के दर्शन करने के लिए पलक बिछाए बैठे है चारो तरफ सुरक्षा के जवान भी रामलला की सुरक्षा और राम भक्तों की सुरक्षा में लगे है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी हर वक्त अपनी पैनी नज़र बनाये हुवे है तथा राम भक्तों को राम लला का सुगमता पूर्वक दर्शन करने के लिए जिला प्रशासन ने प्लान बनाया है, जिला प्रशासन अब चरणबद्ध तरीके से राम भक्तों को राम लला का दर्शन कराएगा,जिन-जिन क्षेत्रों से रामभक्त आयेंगे जिला प्रशासन उनकी जानकारी रखेगा,अलग-अलग राज्यों से राम भक्त आ रहे है,समाजसेवी संगठन भी राम भक्तों को अयोध्या ला रहे है,सभी को चरणबद्ध तरीके से राम लला का दर्शन कराया जाएगा,कम्युनिकेशन प्लान के तहत राम भक्तों की जानकारी जिला प्रशासन रखेगा,यही नहीं जिला प्रशासन के निवेदन पर ट्रस्ट ने दर्शन का भी समय बढ़ाया है,अब सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक राम भक्त राम लला का दर्शन कर सकेंगे,डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से दर्शन की व्यवस्था होगी तो राम भक्त सुगमतापूर्वक राम लला का दर्शन कर सकेंगे,दर्शन के समय को भी बढ़ाया गया है, अब सुबह 6:00 से रात 10:00 बजे तक दर्शन होंगे, श्रद्धालुओं की सुविधा के दर्शन समय बढ़ाया गया है,आने वाले समय में और भी संशोधन हो सकते हैं,आरती और भोग के समय राम लला का पट बंद रहेगा,कोशिश होगी कि आरती के समय भी राम भक्त दर्शन कर सकें,कोशिश की जा रही है कि अधिक से अधिक राम भक्त राम लला का दर्शन कर सके, डीएम ने राम भक्तों से अपील करते हुए कहा कि राम मंदिर का पट खुल चुका है, राम भक्त अयोध्या चरणबद्ध तरीके से आए और क्रम वाइज आए, अगर किसी गांव से आ रहे हैं तो एक साथ ना आए, अलग-अलग क्रम से आए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow