तिगरेश्वर में एक करोड़ 65 लाख की लागत से कान्हा गौशाला की भूमि चयनिय

Jan 29, 2024 - 17:48
 0  64
तिगरेश्वर में एक करोड़ 65 लाख की लागत से कान्हा गौशाला की भूमि चयनिय

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी(जालौन) गौवंशो के संरक्षण एवं सेवा के लिए कालपी में प्रस्तावित एक करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य अगले सप्ताह शिलान्यास होने की उम्मीद जताई जा रही है। राजस्व विभाग के कर्मचारियों के द्वारा जमीन को चिन्हित करके प्रस्ताव तैयार कराया गया है।

ज्ञात हो कि गायों की सेवा एवं संरक्षण प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। पिछले महीने विधायक विनोद चतुर्वेदी की पहल पर नगर विकास मंत्री एके शर्मा के द्वारा कालपी में कान्हा गौशाला को एक करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराने की मंजूरी दी गई थी। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार, उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार नीलमणि सिंह, सदर लेखपाल जितेंद्र कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल प्रमोद दुबे के द्वारा कई चरणों में कान्हा गौशाला के निर्माण के लिए भूमि का सर्वे कराया गया था। कालपी से तिगरेश्वर मंदिर जाने वाली रास्ता में स्थित मौजा तिगरा घाटा संख्या 47 क्षेत्रफल एक हेक्टेयर भूमि को चयनित किया गया है। चयनित भूमि में कान्हा गौशाला का निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। समझा जाता है कि अगले महीने लोकसभा के आम चुनाव की अधिसूचना जारी होनी है। इसके पहले कालपी में कान्हा गौशाला के निर्माण के लिए शिलान्यास करने की कवायत तेजी से चल रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow