शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

Nov 17, 2023 - 18:47
 0  220
शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जयरामपुर में स्थित प्राचीन धर्मस्थल की शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने की घटना को अंजाम देने वाले सिरफिरे बदमाश को प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद के द्वारा 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करके संगीत धाराओं में जेल भेज दिया है।

 ज्ञात हो कि ग्राम जयरामपुर गांव में प्राचीन महत्व का शंकर जी का मंदिर स्थित है, मंदिर के परिसर में शिवलिंग स्थापित है। बीती रात को आरोपी राजाबाबू पुत्र सीताराम अहिरवार निवासी ग्राम जयरामपुर थाना कालपी ने मंदिर में स्थापित शिवलिंग को तोड़ दिया था तथा ग्रामीणों से पूजा करने की एवज में 5 हजार रुपये के रंगदारी मांग कर धमकी दे रहा था। इस घटना की रिपोर्ट वादी दीपक शर्मा पुत्र रमेश कुमार शर्मा निवासी राम चबूतरा कालपी के द्वारा जुर्म धारा 295, 386 आईपीसी के अंतर्गत दर्ज कराया गया था। उक्त घटना को लेकर कोतवाल कामता प्रसाद ने चुनौती पूर्ण तरीके से लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए जुट गई। शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे क्षेत्राधिकारी कालपी डॉ. देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह, कांस्टेबल रंजीत कुमार तथा शुभम निषाद ने घेराबंदी करके जोल्हूपुर रेलवे क्रॉसिंग कदौरा रोड में नामजद आरोपी राजा बाबू पुत्र सीताराम अहिरवार निवासी ग्राम जयरामपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी करके आरोपी को जेल भेज दिया है। नवागंतुक कोतवाल के द्वारा मुलजिम को गिरफ्तार करने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है तथा भक्तों ने उचित कदम बताया है। 

फोटो- पुलिस की गिरफ्त में आरोपी राजा बाबू

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow