अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने लिखा मुकद्दमा

कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचीपुरी निवासी रामबाबू राठौर पुत्र गंगा प्रसाद निवासी ग्राम पचीपुरा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 8/9 फरवरी 2024 की रात्रि को अज्ञात चोर मेरे घर मे घुस गए और बड़े ही आराम से नगद ढाई लाख रुपया व सोने चांदी के जेवरात जैसे हार मनचली चूड़ी मंगलसूत्र अंगूठी झुमकी पायल हाफ पेटी तोड़ियाँ आदि लेकर रफूचक्कर हो गए जबकि घर में रामबाबू की पत्नी पुत्र व पुत्रबधू एक कमरे में सोते रहे वहीं रामबाबू अपनी बहिन के यहां गया हुआ था जब सुबह 4 बजे रामबाबू की पुत्रबधू जागी और उसने कमरे में सामान बिखरा पड़ा देखा तो उसने घर वालों को जगाया घर वालों ने उठकर जब अलमारी बगैरा देखी तो उससे सम्पूर्ण रुपया व जेबर नदारत था आनन फानन में रामबाबू व पुलिस को सूचना दी रामबाबू राठौर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 21/24 धारा 457/380 आई पी सी में मुकद्दमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






