चौकी प्रभारी को सीयूजी नंबर आवंटित किए जाने के उपरांत यूनिटों को थाने के रूप में पुनर्गठन कर क्रियाशील करने के लिए निर्देश

Feb 14, 2024 - 08:31
 0  82
चौकी प्रभारी को सीयूजी नंबर आवंटित किए जाने के उपरांत यूनिटों को थाने के रूप में पुनर्गठन कर क्रियाशील करने के लिए निर्देश

 जिला संवाददाता के0 के श्रीवास्तव जालौन 

 उरई जालौन झाॅसी रेंज के समस्त चैकी प्रभारियों को विगत दिवस सीयूजी नम्बरों को आवंटित किये जाने के उपरान्त डीआईजी झाॅसी कलानिधि नैथानी द्वारा रेंज के सभी जनपदों में व्यवसायिक दक्षता व जनहित के दृष्टिगत *इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किये जाने के क्रम में मानव तस्करी, बालश्रम, जबरन देहव्यापार एवं महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु मानव तस्करी रोधी ईकाई (AHTU) युनिटों को थाने के रुप में पुर्नगठन कर क्रियाशील*" करने के निर्देश दिये थे।

डीआईजी झाॅसी द्वारा बताया गया कि AHTU थानों की शासन द्वारा स्वीकृति के बाद, तीनों जनपद के एसएसपी , एसपी द्वारा इसी सप्ताह , *तीनों जनपदों में इनके युनिटों को थाने के रुप में प्रचलित कर प्रभारी, AHTU थाना नियुक्त कियेे गये है

। पुलिस बल की पुर्ननियुक्ति के उपरान्त *प्रत्येक माह मासिक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा* -

AHTU को पूर्ण थाने का दर्जा मिला।

अब आमजनमानस AHTU के थानों में सीधे एफआईआर करा सकेंगे।

 सूचना देने के लिए परिक्षेत्र के ए0एच0टी0यू0 थानों में क्रमशः सीयूजी नम्बर जनपद झाॅसी-7839855171, जालौन-7839860039, व ललितपुर-7839862939 आवंटित किये गये हैं जिससे आमजन से सूचना तंत्र को मजबूत कर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सके।

★ महिलाओं की सुरक्षा एवं मानव तस्करी की रोकथाम के लिए परिक्षेत्र के जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जनपदों में प्रति माह ए0एच0टी0यू0 की मासिक कार्यशाला का आयोजन किया जाये जिसमें जनपद के सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारी प्रतिभाग करें।

★चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली के संबंध में कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया ।

★बच्चों के देखरेख व सरंक्षण के लिए मुख्य कार्यदायी संस्था बाल कल्याण समिति के साथ समन्वय स्थापित कर समीक्षा की कार्ययोजना तैयार करें।

★किशोर द्वारा विधि का उल्लंघन करने पर जे0जे0 बोर्ड की भूमिका के संबंध कार्ययोजना तैयार करें।

★ए0एच0टी0यू0/महिला थाना/हेल्प लाइन 1090 की कार्यप्रणाली के संबंध कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया ।

★राष्ट्रीय बाल अधिकार, बाल संरक्षण आयोग, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, पॉक्सो एक्ट के संबंन्ध विस्तृत चर्चा कर कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया।

★ए0एच0टी0यू0 के सभी थानों में महिला पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया गया है जिससे महिलाएं बिना संकोच अपनी समस्या बता सके।

इसके अलावा यह भी निर्देशित किया गया है कि तीनों जनपद के स्टू थाने आपस में भी अच्छा समन्वय स्थापित करें तथा पड़ोसी राज्यों से भी सूचनाओं एकत्रित करते रहें और समन्वय करें

तीनों जनपद के AHTU थाने के प्रभारी के नाम निम्न हैं :

1-निरीक्षक जय प्रकाश चौबे, थाना प्रभारी AHTU जनपद झाँसी 

Cug No.-7839855171

2-निरीक्षक अनिल कुमार, थाना प्रभारी AHTU जनपद जालौन

Cut No-7839860039

3- कृष्ण देव यादव थाना प्रभारी AHTU जनपद ललितपुर

Cug No-7839862939

पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा तीनों जनपद के SSP/SP को उनके प्रयास एवं भविष्य हेतु उपरोक्त की शुभकामनाएं दी गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow