पाठक सैनिक क्लासेस द्वारा फेसबुक पर फर्जी पोस्ट डालने पर लोगों में आक्रोश

Apr 15, 2024 - 18:20
 0  60
पाठक सैनिक क्लासेस द्वारा फेसबुक पर फर्जी पोस्ट डालने पर लोगों में आक्रोश

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई (जालौन)। शहर के रजिस्ट्रारी कार्यालय के पास स्थित पाठक सैनिक क्लासेस द्वारा फेसबुक पर फर्जी पोस्ट डाले जाने से लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।जबकि आल इंडिया सैनिक स्कूल का अभी तक रिजल्ट ही नही आया है और फर्जी पोस्ट डाल दी गयी। अन्य स्कूलों के संचालकों ने इस फर्जी पोस्ट को आढ़े हाथों लिया है और कहा है कि ऐसी फर्जी पोस्ट से अभिभावकों को गुमराह किया जा रहा है जिससे समाज मे गलत संदेश जा रहा है

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पूर्व उरई शहर में स्थित पाठक सैनिक क्लासेस के संचालक सौरभ पाठक के द्वारा आल इंडिया सैनिक स्कूल में सिलेक्शन की लगभग 30 बच्चों की फोटो फ़ेसबुक पर डाली गई थी जबकि आल इंडिया सैनिक स्कूल का अभी तक रिजल्ट ही नही आया है ये फर्जी पोस्ट डालने के बाद भारतीयम एजुकेशन सेंटर के संचालक विनीत बबेले व एक अन्य कोचिंग सेंटर के संचालक शिवम दीक्षित ने विरोध व्यक्त किया और मीडिया को सारी सच्चाई बता डाली और कहा कि ये फर्जी पोस्ट डाली गई है अभी आल इंडिया सैनिक स्कूल का रिजल्ट आने में काफी समय बाकी है और यह स्पष्ट किया कि जब अभी तक रिजल्ट ही नही आया है तो इनके संस्थान के बच्चों का सिलेक्शन कैसे हो गया।

इस प्रकरण में जब मीडिया ने सौरभ पाठक से बात करनी चाही तो तो उनकी बोलती बन्द हो गई और उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow