मूर्तियों की सुरक्षा के लिए लगाए जा रहे सीसी टीवी कैमरे

Feb 14, 2024 - 08:48
 0  71
मूर्तियों की सुरक्षा के लिए लगाए जा रहे सीसी टीवी कैमरे

उरई जालौन सी ओ सर्किल क्षेत्र में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित हैं समय-समय पर मूर्ति तोड़ने की शिकायत मिलती आती है तथा मूर्ति टूटने के कारण कानून व्यवस्था के खतरा उत्पन्न हो जाता है मूर्ति टूटने की घटनाओं को रोकने के लिए मूर्तियों की सुरक्षा के 47 स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं तथा नगर क्षेत्र में 17 स्थानों पर यह काम पूरा हो चुका है नगरवा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों की सुरक्षा सीसी टीवी कैमरे से होने जा रही है इसके लिए मूर्तियों के पास कैमरे लगाए जा रहे हैं पुलिस उपाधीक्षक राम सिंह ने बताया कि उनके सर्किल क्षेत्र में स्थापित मूर्तियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं उनके क्षेत्र में 47 स्थान पर कैमरे लगाए जा रहे जिसमें नगर क्षेत्र में 22 स्थान पर कैमरे लगाए जाने हैं जिसमें 17 स्थान पर कैमरा लगा चुके हैं मूर्तियों की सुरक्षा मजबूत होगी तथा मूर्ति के आसपास संदिग्ध पर भी नजर रखी जा सकेगी उन्होंने बताया कि कैमरा लगने के बाद सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी तथा मूर्तियों की क्षति पहुंचाने की घटनाओं पर भी रोक लगाने में मदद मिलेगी

रिपोर्टर महेंद्र सिंह यादव आज तक मीडिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow