प्राइवेट बस संचालक सरकारी नियमों की कर रहे अनदेखी

Feb 14, 2024 - 08:45
 0  122
प्राइवेट बस संचालक सरकारी नियमों की कर रहे अनदेखी

उरई जालौन  प्राइवेट बस चालक अपनी मनमर्जी से बसों का संचालन कर रहे हैं इसके बाद भी परिवहन विभाग मूक दर्शक बना हुआ है सरकार के नियमों के तहत परिवहन विभाग जिस रूट पर बस संचालित होती है उसे रूट का परिवहन विभाग परमिट देता है सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए बेसन का संचालन सुनिश्चित करना परिवहन विभाग की जिम्मेदारी है परिवहन विभाग की मिली भगत से प्राइवेट बस संचालक बेसन का संचालन अपनी मर्जी से कर रहे हैं बस संचालक निर्धारित क्षमता से ज्यादा सवारियों को बैठा कर उनके जीवन से खिलवाड़ करते है एक और निर्धारित संख्या से अधिक सवारियों को बैठा कर जा रहा तो दूसरी तरफ इन बसों की फिटनेस के नाम पर भी खानापूर्ति हो रही है परिवहन विभाग द्वारा बसों के संचालन के लिए उरई से औरैया, जगमम्बनपुर, माधौगढ़, रामपुरा, रेडर, कोच, आदि मार्ग पर परमिट जारी किए गए हैं  लेकिन कुछ बसें ऐसी हैं जो अपने निर्धारित पूरे मार्ग पर नहीं चलती हैं बल्कि यह सिर्फ उरई जालौन मार्ग पर चल रही हैं  पंकज राजू सूर्य प्रताप ने आरटीओ से मांग करते हुए कहा कि बसों का परमिट जिस मार्ग के लिए है उसे पूरे मार्ग पर बसों का संचालन कराया जाए

रिपोर्टर महेंद्र सिंह यादव आज तक मीडिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow